menu-icon
India Daily

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, अयोध्या से सामने आया शानदार Video

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का कार्यक्रम आज, 11 जनवरी 2025 को पूरे धूमधाम से शुरू हो चुका है. पिछले साल 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. हालांकि, इस बार यह उत्सव 22 जनवरी के बजाय 11 जनवरी को मनाया जा रहा है.

इस बदलाव का कारण हिंदू पंचांग है. पिछले साल जिस शुभ मुहूर्त पर प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, इस साल वह 'प्रतिष्ठा द्वादशी' तिथि 11 जनवरी को आ रही है. इसी के चलते श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तीन दिवसीय उत्सव 11 से 13 जनवरी तक मनाने का फैसला किया है.

पिछले साल 22 जनवरी का वह ऐतिहासिक क्षण आज भी हर राम भक्त के दिल में ताजा है, जब अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजी थी. इस साल भी रामलला की विशेष पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन जैसे कार्यक्रमों के साथ उत्सव को भव्य रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रमुख संतों की उपस्थिति इस आयोजन को और खास बना रही है.