menu-icon
India Daily

'भोले के भक्त हैं...यूपी में सुरक्षा सख्त है', अब कांवड़ यात्रा मार्ग ATS के हवाले

auth-image
India Daily Live

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. कांवड़ियों की सुरक्षा और पूरे इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लखनऊ से एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड यानी ATS की एक यूनिट को बुलाया गया है. ATS के कमांडो को कांवड़ यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है.

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा, 'हमें सूचना मिली है कि कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमला हो सकता है. इसलिए हमने एहतियात के तौर पर ATS की एक यूनिट को बुलाया है. ATS कमांडो कांवड़ यात्रा मार्ग पर तैनात किए गए हैं और वे किसी भी आतंकी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं'.

अभिषेक सिंह ने बताया, 'हमने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर गश्त करने के लिए लगाया गया है. इसके अलावा पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है'.