झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी काफी तेज है. इस बीच झारखंड के झरिया विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. इसके अलावा उनके निशाने पर JMM भी थी.
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'आने वाली 20 तारीख को आप सभी को वोट देना है. आपका एक एक वोट झारखंड का भविष्य तय करने वाला है. आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला JMM चाहिए, या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार आपको चाहिए.'
अमित शाह ने आगे कहा, 'कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है, ये देश के पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त करके मुसलमानों को देना चाहते हैं. आप चिंता मत कीजिए, जब तक पीएम मोदी की सरकार है तब तक ऐसा नहीं होने देंगे'.
बता दें कि झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए कल यानी 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. पहले चरण में रांची समेत 15 जिलों की 43 सीटों पर कल मतदान होगा...झारखंड में कुल 81 सीटें हैं..पहले चरण के लिए 13 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है..सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी दी है. पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.