menu-icon
India Daily

तेजस्वी, प्रीतम और गेस्ट हाउस, बिहार के डिप्टी सीएम ने ये कहां जोड़ दिए NEET पेपर लीक के तार?

NEET के कथित पेपर लीक केस में अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादल के करीबी प्रीतम कुमार का नाम भी सामने आ रहा है. मौजूदा डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाए हैं कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने फोन करके गेस्टहाउस में काम करने वाले प्रदीप कुमार से रूम बुक करवाया था. विजय सिन्हा के मुताबिक, यह कमरा सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए 4 मई को बुक कराया गया था. सिकंदर कुमार यादवेंदु वही शख्स है जिसके भतीजे ने स्वीकार किया है कि उसको पेपर कुछ घंटे पहले ही मिल गया था.

विजय सिन्हा ने आरोप लगाए हैं कि तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल पूछे हैं कि वह स्पष्ट करें कि प्रीतम कुमार उनके पीएस हैं या नहीं. साथ ही, उन्होंने यह भी पूछा है कि तेजस्वी यादव बताएं सिकंदर कुमार यादवेंदु कौन है? विजय सिन्हा ने कहा, 'जब लालू प्रसाद रांची जेल में थे तब सिकंदर उनकी सेवा में हुआ करता था. वह सिंचाई विभाग में जेई था और इन लोगों ने लोगों के भविष्य से खेला. जब भी ये लोग सत्ता में आते हैं, ये भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं.' 

विजय सिन्हा के आरोपों के बाद गेस्ट हाउस में काम करने वाले प्रदीप कुमार ने कहा, 'प्रीतम कुमार ने मुझे 1 मई को फोन किया और सिकंदर कुमार के लिए रूम बुक करने को कहा. फिर 4 मई को दोबारा फोन किया. मैंने आवेदन के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वही लोग दे देंगे. हमने फोन पर बता दिया था. हमने अधीक्षण अभियंता को भी बता दिया था.'