Bihar News: भारत में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी दरोगा बने हैं. ये बिहार पुलिस में अपनी सेवा देंगे. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए हुई परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 1257 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इसमें 822 पुरुष और 450 महिला व तीन ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
देश में ऐसा पहली बार हुऐ है कि तीन ट्रांसजेंडर दरोगा बनने जा रहे हैं. इन तीन ट्रांसजेंडर्स में दो ट्रांस मैन और एक ट्रांसवुमेन है. बिहार के भागलपुर के छोटे से गांव की रहने वालीं मानवी मधु भी देश की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा बनी हैं. ट्रांसजेंडर के लिए पांच पद आरक्षित थे. इसमें मात्र 3 ही योग्य उम्मीदवार सफल हो पाए हैं. इस कारण इनकी बची हुई दो सीटों को सामान्य श्रेणी में शामिल कर दिया गया है.
पहली बार दरोगा बनने वालीं ट्रांसजेंडर मानवी मधु ने कहा कि पहले पहचान छिपाने के लिए समाज के डर जो दुपट्टा ओढ़ा था, वे अब उसे लहराएगीं. उनकी मां पहले छिपकर उनसे मिलने पटना आती थीं, लेकिन अब वो अपने गांव वर्दी में जाएंगी. उन्होंने कहा कि वे सभी को बताना चाहती हैं को ट्रांसजेंडर होना कोई शर्म की बात नहीं है. मानवी ने बताया कि उन्हें 9वीं क्लास में पता चला कि वे सामान्य लड़की नहीं हैं. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने समाज से कटना शुरू कर दिया.
मानवी के दो बहनें और एक भाई भी है. वे पिछले 9 महीने से अपने घर नहीं गई हैं. उन्होंने कहा कि अब उन्होंने दरोगा की परीक्षा पास कर ली है. अब वे अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगी और फिर वर्दी में अपने गांव जाकर मां को सैल्यूट करेंगी.