menu-icon
India Daily

Money Laundering Case : संजीव हंस की गिरफ्तारी से बिहार के सियासी गलियारे में किसकी उड़ी नींद?

बिहार के IAS अधिकारी संजीव हंस को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मधुबनी की झंझारपुर सीट से पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी अरेस्ट किया गया है. दरअसल इन दोनों की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है.

ED टीम ने संजीव हंस को पटना स्थित उनके सरकारी आवास गिरफ्तार किया है. वहीं पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली में उनके एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया है. ऐसे में IAS संजीव को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने दिल्ली स्थित कई मंत्रालयों में सेवा दिया है.

दरअसल ईडी ने सितंबर महीने में IAS अधिकारी संजीव हंस के करीबियों के यहां दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में नकद, सोने-चांदी के जेवर और इनवेस्टमेंट के डॉक्यूमेंट बरामद हुए थे. इससे पहले जुलाई में भी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी.