Virat Kohli Retires From Test Cricket: टीम इंडिया के सबसे कामयाब और चर्चित बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम सिलेक्शन से ठीक पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया. विराट कोहली का यह फैसला फैंस के लिए एक झटका बनकर सामने आया है, क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी टेस्ट फॉर्मेट छोड़ देंगे.
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले और अपनी 210 पारियों में शानदार 9230 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 46.85 रहा. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. उनके करियर की सबसे बड़ी पारी नाबाद 254 रन रही, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. विराट कोहली को उनकी रिकॉर्ड तोड़ पारियों के लिए 'रिकॉर्ड किंग' कहा जाता है.
विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था. हालांकि, उस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा और कोहली अपने टेस्ट करियर का समापन जीत के साथ नहीं कर पाए. उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.