Virat Kohli Networth: भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारे विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने भी रिटायरमेंट की खबर दी थी और अब विराट कोहली के इस फैसले ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे अब केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे.
विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी नंबर वन हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली की नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1075 करोड़ रुपये है. वह दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल हैं. विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है, यानी वो हर महीने 1.25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमा लेते हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और सोशल मीडिया प्रमोशन से आता है.