T20 World Cup 2024, Victory Parade: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में खिताब जीतने के बाद भारत वापस लौट आई है. सबसे पहले टीम दिल्ली पहुंची, जहां सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. इस दौरान करीब दो घंटे तक खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने बातचीत की खिताब जीतने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसके बाद टीम इंडिया मुंबई पहुंची, जहां उसका जोरदार स्वागत हुआ. अब टीम इंडिया खुली बस में नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड कर रही है.
Magical Evening Awaits 🤩
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
Join us in welcoming and celebrating the #T20WorldCup Champions 🇮🇳 🏆
📍 Wankhede Stadium
🗓️ Thursday, 4th July 2024
⏰ 4:00 PM IST Onwards
Enter via Gates 2, 3 and 4#TeamIndia pic.twitter.com/UYIZgIkZly
17 साल बाद खिताब जीता
टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. इससे पहले 2007 में भारतीय टीम ने एमएस धोनी कप्तानी में यह ट्रॉफी उठाई थी. जिसके बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने अपना दूसरा खिताब जीता. फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 रनों से बाजी मारी और पूरे देश को खुश कर दिया.