नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे ODI में फील्डिंग करते समय चोटिल हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हालत उम्मीद से ज्यादा गंभीर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पसलियों में चोट के कारण इंटरनल ब्लीडिंग होने की वजह से उन्हें सिडनी हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराया गया है. याद रहे कि एलेक्स कैरी का शानदार कैच लेने की कोशिश में अय्यर को गंभीर चोट लगी थी.
दरअसल, अय्यर ने बैकवर्ड पॉइंट से शानदार कैच लेने के लिए पूरी ताकत से छलांग लगाई थी. इस दौरान वह ज़मीन पर गिर गए और उनकी बाईं पसली में चोट लग गई. चोट लगने के बाद उन्हें मेडिकल स्टाफ के साथ मैदान से बाहर ले जाया गया और ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.