menu-icon
India Daily

शादी के 7 साल बाद अलग हुए साइना नेहवाल और परुपल्ली कश्यप, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Saina Nehwal Divorce: भारत की फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सायना नेहवाल ने चौंका देने वाली खबर शेयर की है. उन्होंने अपने पति और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला किया है. सायना ने इस बात की जानकारी रविवार देर रात एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी. सायना और परुपल्ली कश्यप की शादी साल 2018 में हुई थी.

सायना ने लिखा, 'कभी-कभी जिंदगी हमें अलग रास्तों पर ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. हम शांति, विकास और हीलिंग को चुन रहे हैं, अपने लिए और एक-दूसरे के लिए. उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इन यादों के लिए आभारी हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।' फैंस इस खबर से काफी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


Icon News Hub