Mohammed Shami Meets CM Yogi: भारत और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 19 मई (सोमवार) को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान शमी को कुछ गिफ्ट भी दिए गए, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मोहम्मद शमी को पिछले साल सऊदी अरब में हुए आईपीएल 2025 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, इस सीजन में शमी का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. शमी ने अब तक 9 मैचों में केवल 6 विकेट लिए हैं और उनका औसत 56.16 है, जबकि उनकी इकॉनमी रेट 11.23 रही है.