menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs BAN, 2nd Test: कानपुर में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानें किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?

auth-image
India Daily Live

IND vs BAN, 2nd Test: ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की नजरें सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी. मैच 27 सितंबर से शुरू होने वाला है और कथित तौर पर पिच पर पहले टेस्ट के मुकाबले काफी कम उछाल और कैरी देखने को मिल सकती है.

पहले टेस्ट के दौरान रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने के बाद अश्विन अब तीन बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं, जिन्हें वह कानपुर टेस्ट में तोड़ सकते हैं.

अश्विन लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी

2019 से अब तक रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 36 मैचों में 180 विकेट लिए हैं, जिससे वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 43 मैचों में 187 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर हैं. अश्विन के पास अब लियोन को पछाड़कर सिर्फ 8 विकेट और लेकर शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका है.

चामिंडा वास को पीछे छोड़ सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

चेन्नई टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए और 750 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया. अब वह श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास को पीछे छोड़ने के करीब पहुंच गए हैं, जिनके नाम 761 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. वास को पछाड़ने और अपने नाम एक और रिकॉर्ड जोड़ने के लिए अश्विन को सिर्फ 12 विकेट और चाहिए.

आर अश्विन वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 12वें स्थान पर हैं. उनसे ठीक पहले 11वें स्थान पर श्रीलंका के चामिंडा वास हैं, जिनके नाम 761 विकेट हैं, जबकि न्यूजीलैंड के टिम साउथी 766 विकेट के साथ 10वें स्थान पर हैं. इस सूची में सबसे ऊपर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिनके नाम 1,347 विकेट हैं. अश्विन अब शीर्ष 10 में जगह बनाने के करीब हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सातवें सबसे सफल गेंदबाज

भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के पास टेस्ट क्रिकेट में सातवें सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका है. वर्तमान में उनके नाम 522 विकेट हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर से सिर्फ 9 विकेट पीछे हैं, जिनके नाम 530 विकेट के साथ सातवें स्थान पर हैं.

रोहित के पास भी रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका

रोहित शर्मा पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए और दूसरे टेस्ट में वे जमकर रन बनाने की कोशिश करेंगे. रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में ये 3 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर के रनों को पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं. वर्तमान में उनके नाम 4,148 रन हैं, जो गंभीर के करियर के 4,152 रनों से सिर्फ पांच कम हैं.

किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा के नाम 84 छक्के हैं और उन्हें सहवाग को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय की सूची में शीर्ष पर पहुंचने के लिए सात और छक्कों की जरूरत है. रोहित शर्मा के नाम 12 शतक हैं. अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक और शतक बना लेते हैं, तो वे अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय के 12 टेस्ट शतकों को पीछे छोड़ देंगे. 

कोहली की नजरें भी रिकॉर्ड्स पर

कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले कोहली न सिर्फ तेंदुलकर बल्कि डॉन ब्रैडमैन का भी रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरे करने से केवल 35 रन दूर हैं और जब भी वह ऐसा करेंगे, कोहली इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचेंगे. वह सचिन, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के बाद इतने रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे. 

कोहली ने अब तक खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 113 कैच लिए हैं और इस मामले में तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए उन्हें केवल तीन और कैच लेने की जरूरत है. राहुल द्रविड़ ने इस प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच (210) लिए हैं, जबकि वीवीएस लक्ष्मण 135 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

इस बीच, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के शतकों की संख्या को भी छूने की कोशिश कर रहे हैं. 35 वर्षीय कोहली वर्तमान में 29 शतक लगाकर ब्रैडमैन के बराबर हैं और एक और शतक लगाकर वह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से आगे निकल जाएंगे. 

ग्रीन पार्क उन मेज़बान स्थलों में से एक था, जब इंग्लैंड ने 1951/52 में ब्रिटिश राज से आज़ादी मिलने के बाद पहली बार भारत का दौरा किया था, जहाँ 12 से 14 जनवरी, 1952 तक पहला अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किया गया था. भारत उस मैच में आठ विकेट से हार गया और फिर दिसंबर 1958 में वेस्टइंडीज़ से 203 रनों से हार गया. ग्रीन पार्क में उनकी पहली जीत इस स्थल पर आयोजित अगले टेस्ट में मिली, जब उन्होंने दिसंबर 1959 में ऑस्ट्रेलिया को 119 रनों से हराया.