भारतीय सेना की मेजर राधिका सेना को इस बार संयुक्त राष्ट्र की ओर सम्मानित किया जाएगा. कांगो में UP शांति टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर सम्मानित किया जा रहा है. इस बारे में मेजर राधिका सेन का कहना है कि भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बेहद सौभाग्य और सम्मान की बात है. इससे पहले, यह पुरस्कार पाने वाली इकलौती महिला मेजर सुमन गवानी हैं.
अब 30 मई को UN के महासचिव एंतोनियो गुतारेस उन्हें '2023 यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द इयर अवॉर्ड' देंगे. इससे पहले, साल 2019 में भारतीय सेना की मेजर सुमन गवानी को भी यही सम्मान मिला था. सुमन गवानी ने दक्षिण सूडान में चल रहे संयुक्त राष्ट्र के मिशन में काम किया था. अब मेजर राधिका दूसरी महिला अधिकारी बनने वाली हैं जो इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित होने वाली हैं.
मेजर राधिका सेना साल 1993 में हिमाचल प्रदेश में पैदा हुई थीं. वह साल 2016 में भारतीय सेना में शामिल हुई थीं. इससे पहले वह आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर चुकी हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!