ऑस्ट्रिया के वियना में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित किया. उन्होंने चांसलर नेहमर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रिया आने का मौका है. पीएम मोदी ने कहा कि 41 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है. मोदी ने कहा कि यह यात्रा उस समय पर हो रही है जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'दोस्तो, लोकतंत्र और रूल ऑफ लॉ जैसे मूल्यों में साझा विश्वास हमारे संबंधों की मजबूत नींव है. आपसी विश्वास से हमारे रिश्तों को बल मिलता है. आज मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बात हुई. हमने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को स्ट्रैटजिक दिशा प्रदान की जाएगी.'
उन्होंने कहा कि ये सहयोग सिर्फ आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं हैं. पीएम मोदी ने उन सेक्टर का भी जिक्र किया जिनमें दोनों देश मिलकर काम करेंगे.