S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ निर्बाध वार्ता का युग अब समाप्त हो गया है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दुनिया का कोई भी देश अपने पड़ोसियों के साथ चुनौतियों से मुक्त नहीं है, क्योंकि निकटता की प्रकृति ही अवसर और जटिलताएं दोनों लेकर आती है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि अनुच्छेद 370 अब खत्म हो गया है. यह अब इतिहास की बात हो गई है. पड़ोसी अवसर और चुनौती दोनों साथ लेते हैं.