यूक्रेन जिस अनुमति का इंतजार कई महीने से कर रहा था, उस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुहर लग चुकी है. यूक्रेन को रूस के ठिकानों पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की मंजूरी दे दी है.
इन मिसाइलों का इस्तेमाल पश्चिमी रूस के कुर्स्क में रूसी और उत्तर कोरियाई हमलों के खिलाफ यूक्रेनी सेना की रक्षा के लिए किया जा सकता है. बाइडेन के इस फैसले की रिपब्लिकन पार्टी ने कड़ी आलोचना की है.
रिपोर्ट है कि बाइडेन ने यूक्रेन को रूसी धरती पर अमेरिकी हथियारों से हमले की मंजूरी दे दी है. यूक्रेन महीनों से कह रहा था कि अमेरिकी और पश्चिमी देशों की मिसाइलों का प्रतिबंधों के साथ इस्तेमाल करना ऐसा है जैसे एक हाथ पीठ पर बांधकर जंग लड़ना.