menu-icon
India Daily

बाबा रामदेव का प्रॉफिट प्लान? खतरे में आपकी जान

Yog Guru Baba Ramdev: बाबा रामदेव ने एलोपैथिक दवाइयों को लेकर विवादित बयान दिया. उनके इस बयान पर देशभर में काफी हंगामा मचा हुआ है.

auth-image
India Daily Live


 



Yog Guru Baba Ramdev: बाबा रामदेव योग की दुनिया का वो नाम जिसे पूरी दुनिया भारत की पहचान मानता है लेकिन इन दिनों बाबा रामदेव पर उनकी ही दवाइयां बुरा असर करती दिख रही हैं. तभी तो बाबा रामदेव का दिमाग सोच कुछ रहा है लेकिन उनकी जुबान से निकल कुछ और रहा है. तभी तो वो चिकित्सा की दूसरी पद्धतियों को कातिल और जहरीला बता रहे हैं.  ये बात सच है कि पतंजलि के साथ बाबा रामदेव अपना एक रेवेन्यू और स्ट्रेटजी मॉडल लेकर चलते हैं जिसमें पहले योग आता है उसके बाद आयुर्वेद. आज बाबा की कंपनी की मार्केट वैल्यू 50 हजार करोड़ को पार कर चुकी है. 

योग गुरु ने बीते दिनों एलोपैथिक दवाओं को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि एलोपैथिक की जहरीली दवाइयां खाकर करोड़ों लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने अपना शासन स्थापित करने के लिए करोड़ों लोगों को कत्ल किया. देश में अब सिंथेटिक दवाइयां खाकर लोगों की मौत हो रही है.