Kangana Ranaut: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कंगना रनौत के खिलाफ पोस्ट कर फंस गईं हैं. बीते रोज बीजेपी ने जब हिमाचल प्रदेश से कंगना रनौत की उम्मीदवारी की घोषणा की तो इस दौरान कांग्रेस नेता की एक टिप्पणी पर विवाद भी छिड़ गया.
सुप्रिया श्रीनेत का कंगना को लेकर किया गया एक पोस्ट इस वक्त वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने कंगना को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था. मामला बढ़ा तो पोस्ट हटा दिया. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग को लेटर लिखकर एक्शन लेने की मांग कर दी है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसने अपने पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है. ये महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है. किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक अहीर ने भी रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी.