AAP Congress Alliance: आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने मिलकर 2024 लोकसभा चुनावों के लिए कुछ राज्यों में गठबंधन किया है. यह गठबंधन मुख्य रूप से इंडिया ब्लॉक के बैनर तले हुआ है, जिसका उद्देश्य भाजपा को हराना है. दिल्ली में दोनों पार्टियों ने 7 लोकसभा सीटों पर सीट बंटवारा किया है. AAP को 4 और कांग्रेस को 3 सीटें मिली हैं. वहीं हरियाणा में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कुरुक्षेत्र से एक सीट AAP को दी गई है. गुजरात में दोनों पार्टियां मिलकर लड़ेंगी जिसमें 24 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. गुजरात में आप भरूच और भावनगर की सीट पर चुनाव लड़ेगी. जहां कांग्रेस गोवा और चंडीगढ़ की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान किया है.