menu-icon
India Daily

कब होंगे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव? 1500 करोड़ के तोहफे के साथ ही पीएम मोदी ने दिया बड़ा हिंट

PM Modi in Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं' वह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं'

युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर को बदलना कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोग स्थानीय स्तर पर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं, उनके माध्यम से आप समस्याओं को हल करने के तरीके खोजते हैं, इससे बेहतर क्या हो सकता है? इसलिए, अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं'"

उन्होंने कहा, "वह समय दूर नहीं है जब आप अपने वोट से जम्मू-कश्मीर की नई सरकार चुनेंगे' वह दिन भी जल्द ही आएगा, जब जम्मू-कश्मीर एक बार फिर राज्य के रूप में अपना भविष्य बेहतर बनाएगा'"

पीएम मोदी ने करीब 1,500 करोड़ रुपये की 84 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया' उन्होंने राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए 2000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए'