इंडिया डेली लाइव के खास प्रोग्राम 'India Manch' पर कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी के उभार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने की बड़ी साजिश हुई. राहुल देश में बाराबरी की आवाज उठाने वाले लोगों के नेता हैं. करोड़ों रूपये उनकी छवि बिगाड़ने में बर्बाद कर दिया गया, लेकिन वो हमेशा जनता के साथ खड़े रहे.
गुरदीप सिंह सप्पल से सवाल पूछा गया कि आप कह रहे है कि मोदी सरकार अब बहुत दिनों की मेहमान नहीं ये बस कुछ दिनों की मेहमान है ऐसा आपका नहीं बल्कि पूरे कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं का दावा है इस पर सप्पल ने कि देखिए चुनाव को जो रिजल्ट आया उसमें भाजपा को 240 सीट मिली और इडिया गठबंधन को 242 सीट मिली और जो बाकी का समर्थन है वो कहीं कल भी किसी को समर्थन दे सकते हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी जी सरकार को अलाव करेंगे. जिस तरह से मोदी जी की सरकार वो अहंकार से भरी कार्यशैली है. मोदी जी कार्यशैली माईवे- हाईवे रहती है और उस कार्यशैली के चलते देश में जितना तनाव और कांट्रडिक्शन उभरते हुए रहते हैं उस कांट्रडिक्शन के चलते मुझे नहीं लगता है ये सरकार ज्यादा दिन चल पाएगी. इसके आगे उन्होंने कहा कि पहली बार बजट में दबे हुए नजर आए मोदी सरकार.