menu-icon
India Daily
share--v1

अब आतंकियों का खत्मा तय, क्या करने वाले हैं अमित शाह?

auth-image
India Daily Live

कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों के बाद सरकार एक्शन में आ गई है. आतंकियों ने निपटने के लिए दिल्ली में प्लान बन गया है.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार (16 जून) को नॉर्थ ब्लॉक में कश्मीर में सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए बैठक की. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. अमित शाह 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी जानकारी ली. 

अमित शाह की हाई-लेवल मीटिंग ऐसे समय पर हो रही है, जब कुछ दिन पहले ही जम्मू में एक बस पर आतंकियों ने गोलीबारी की. रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर हो रही बैठक में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी शामिल हुए. 

इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों भी शामिल हुए. अमित शाह हर हाल में घाटी में शांति चाहते हैं.