पश्चिम बंगाल पुलिस को फर्जी सोने की मूर्तियों से जुड़े एक मामले की जांच करते हुए दक्षिण 24 परगना जिले के कुल्ताली में आरोपी के घर में खुफिया सुरंग मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सुरंग कंक्रीट से बनी है और इसका एक छोर आरोपी सद्दाम सरदार के घर के भूमिगत कमरे में खुलता है, जबकि दूसरा छोर घर के पीछे बहने वाली नहर से जुड़ा है.
यह नहर सुंदरबन में बहने वाली मातला नदी से जुड़ती है, जिसके पास भारत-बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है. बरुईपुर पुलिस जिले के एक अधिकारी ने बताया सद्दाम और उनका भाई सैरूल कई मामलों में आरोपी हैं और यह शक है कि पुलिस के छापे पड़ने पर भागने के लिए उनके घर में यह सुरंग बनाई गई थी.
उन्होंने यह भी बताया कि वह संभावित खरीदारों को यह कहकर लुभाता था कि उनके पास सोने की सलाखें और मूर्तियां हैं जिन्हें वह सस्ते दामों पर बेचना चाहता है. वह उन्हें फर्जी सोने की वस्तु दिखाता था. एक बार जब खरीदार आते थे, तो सद्दाम उन लोगों को एक अलग जगह ले जाता था और उन पर हमला करके उनके सारे सामान छीन लेता था.