menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र MLC चुनाव: INDIA vs NDA की जंग में कौन मारेगा बाजी?

महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. ये चुनाव रोचक इसलिए हैं क्योंकि सीटें 11 ही हैं और उम्मीदवार कुल 12 हैं. दोनों पक्षों की ओर से जमकर रस्साकशी हो रही है. एक तरफ कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (UBT) का INDIA गठबंधन है तो दूसरी तरफ बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना वाला NDA गठबंधन. दोनों पक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि, दोनों पक्षों की सांसें अटकी हुई हैं क्योंकि क्रॉस वोटिंग का भी डर है.

एमएलसी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के तीन विधायकों के मीटिंग में न पहुंचने से खेला होने की आशंका जताई जा रही है. कांग्रेस के कुल 37 विधायक हैं लेकिन मीटिंग में सिर्फ 34 ही आए थे. अगर ये तीनों विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं तो चुनाव नतीजे एनडीए के पक्ष में जा सकते हैं. हालांकि, अभी भी दोनों पक्ष अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.

बता दें कि दोनों पक्षों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विधायकों को होटलों में भी रखा था और अब एक-एक करके ये विधायक वोट डालने पहुंच रहे हैं.

सम्बंधित खबर