Tarang Shakti 2024: मंगलवार यानी 6 अगस्त को भारत का पहला बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ (Tarang Shakti 2024) तमिलनाडु के सुलूर में शुरू हो गया है. 30 देश इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, स्पेन, ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर जैसे देश अपने लड़ाकू विमानों (fighter planes) के साथ अभ्यास में शामिल होंगे.
यह दो फेज में आयोजित किया गया है. पहला चरण 6 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगा. दूसरा फेज 29 अगस्त से 14 सितंबर तक होगा. बता दें, दूसरा फेज राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया जाएगा. इसमें 18 देश supervisor के रूप में शामिल होंगे. जर्मन वायु सेना ए-400 एम विमान ने पहले दिन ‘तरंग शक्ति’ में भाग लिया था. जर्मन वायुसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इंगो गेरहार्ट्ज ने कहा, मैंने उड़ान भरी और यह शानदार रहा. इसका उद्देश्य भारत की रक्षा क्षमता का प्रदर्शन करना और भाग लेने वाली सेनाओं को एक-दूसरे के साथ काम करने का मंच प्रदान करना है