menu-icon
India Daily

प्रलय आएगा, भोले बाबा ने पहले ही बता दिया था..., सेवादार ने खोली बाबा की पोल

यूपी के हाथरस मे भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो गई. बाबा के सेवादार ने एक बड़ा खुलासा किया है. सेवादार का एक ऑडियो सामने आया है. इसमें वो कह रहा है कि बाबा ने कहा था आज प्रलय होगी. कई लोगों की मौत होगी. प्रलय हो भी गई. अपने आप ही लोग सड़क पर गिरने लगे. फिर लाशें बिछ गईं.

सेवादार अपने दोस्त से कह रहा कि परमात्मा यानी भोले बाबा ने कह दिया था कि घबराने की जरूरत नहीं है. तुम चुपचाप चले जाओ. इतने सत्संग हुए कुछ नहीं हुआ आज जो भी हुआ बाबा की मर्जी से हुआ. जो बाबा से डरेगा, उनकी भक्ति करेगा, वहीं बचेगा. जो नहीं करेगा वो मर जाएगा. ये ऑडियो हाथरस कांड के कुछ देर बाद का बताया जा रहा है. भोले बाबा के सेवादार को उसका दोस्त कॉल करता है. 

हाथरस भगदड़ में 122 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. मधुकर इस आयोजन का कर्ताधर्ता था, इसलिए उसे मुख्य आरोपी बनाया गया. मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर से पहले 6 लोगों को और पकड़ा जा चुका है. यानी मधुकर के बाद अब यह संख्या 7 हो गई है. देवप्रकाश मधुकर भोले बाबा का खास आदमी है. हादसे के बाद बाबा ने उसी से फोन पर काफी देर तक बात की थी.