menu-icon
India Daily

क्या आप में हिम्मत है...महबूबा मुफ्ती ने अमित शाह को दी चुनौती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर पार्क में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का 25वां स्थापना दिवस समारोह के मौके पर महबूबा मुफ्ति ने कहा कि अमित शाह करते हैं कि गुलाम कश्मीर को भारत में मिला लेंगे,  हालांकि भाजपा वाले अक्सर कहते हैं कि मुसलमानों को पाकिस्तान चला जाना चाहिए.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में जो भी समस्या पैदा हुई है उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि मेरा आपसे एक अनुरोध है. जब तक आप उस हिस्से को वापस नहीं लाते, तब तक इस कश्मीर और उस कश्मीर के प्रतिनिधियों की एक समिति बनाइए तथा हमें साथ लाइए. हम साल में दो बार एक साथ बैठेंगे और हमारे समक्ष जो समस्याएं हैं उन पर चर्चा करेंगे.

उन्होंने शाह से कहा कि राष्ट्र के हित में वह अपना अहंकार’ त्याग दें और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर के लोगों के प्रतिनिधियों की बैठक कराएं जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान किया था. महबूबा ने केंद्रीय गृहमंत्री से कहा कि वह इस राष्ट्र की खातिर अपने अहम को त्यागे और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के रास्ते पर चलते हुए एलओसी के आर-पार बसे जम्मू कश्मीर के नागरिकों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक-संपर्क और संवाद की प्रक्रिया बहाल कराएं.