शुक्रवार को इंडिया डेली के मंच पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बैसाखी के सहारे पीएम हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि मोदी जी मैं जो अंदरूनी ताकत थी या जो उनका बोलने का लहजा था ऐसा लगता है जैसे सब कुछ खत्म हो गया है, या फिर वो वर्तमान स्थिति का सामना करने को तैयार नहीं है.'
तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 400 पार का नारा दिया था लेकिन वो 240 पर सिमट गए इसमें से भी 40-42 सीटें ऐसी हैं जो बेइमानी से जीती गई हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी जी की कोशिश अब कैसे भी इस सरकार को चलाने की है.
उन्होंने कहा कि बजट पर एक नजर डाल लीजिए. 'बजट पर संसद में चर्चा चल रही है. बजट पर नजर डालने आपको पता चल जाएगा कि मोदी जी की क्या मजबूरियां हैं, क्या परेशानिया हैं. अब भारत नक्शे में नहीं हैं अब बैसाखियां नक्शे में हैं.'
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!