menu-icon
India Daily

अवैध मदरसों पर योगी का एक्शन, अलीगढ़ के 94 मदरसे होंगे बंद


उत्तर प्रदेश में मदरसों पर एक्शन अब पक्का है. अलीगढ़ जिले में चौरानवे ऐसे मदरसे हैं जो सीएम योगी के रडार पर है. अलीगढ़ जिले में सर्वे के बाद आई रिपोर्ट में ये साफ हो गया है, जिसके बाद गैर रजिस्टर्ड मदरसों पर ताला लगाने की लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. अफसरों ने लिस्ट बना ली है. 

अलीगढ़ जिले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट में 94 मदरसे अवैध रूप से संचालित होते हुए पाए गए हैं. इन मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पास के बेसिक विद्यालयों में शिफ्ट कराया जाएगा. बच्चों के शिफ्ट होते ही जल्द ही इन अवैध मदरसों पर ताला लगा दिया जाएगा. योगी सरकार ने 2022 में यूपी के सभी मदरसों के सर्वे का निर्देश दिया था. 

सरकार से निर्देश मिलने के बाद अधिकारी इस काम में जुट गए थे. मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में जा-जाकर अधिकारियों ने सर्वे किया. इस सिलसिले में अलीगढ़ जिले में भी सर्वे किया गया. रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि कुल 214 मदरसों का यहां सर्वे किया गया था. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने बताया कि सर्वे में सामने आया है कि जिले में कुल 94 मदरसे गैर पंजीकृत पाए गए हैं.