संसद का बजट सत्र सोमवार (22 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है जिसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है. सत्र में 22 दिनों की अवधि के दौरान 16 बैठकें होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (22 जुलाई) को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में सुबह लगभग 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.
आम बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण को संसद पटल को रखा जाएगा. इकोनॉमिक सर्वे एक रिपोर्ट कार्ड की तरह होता है जिसमें पिछले वित्त वर्ष का लेखा-जोखा होता है. पहला आर्थिक सर्वे 1950-51 में पेश हुआ था. 1964 से इसे बजट से एक दिन पहले प्रस्तुत करने की परंपरा शुरू हुई.
आर्थिक सर्वे से जनता को देश की अर्थव्यवस्था का सही पता चलता है. आगे क्या चुनौतियां आने वाली हैं, इसके बारे में भी सरकार बताती है. सर्वे से आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी के आंकड़े तो मिलते ही हैं निवेश, बचत और खर्च करने का आइडिया मिल जाता है.