menu-icon
India Daily

Budget 2024: महंगाई, किसान और बेरोजगारी...लोगों को आम बजट से साख उम्मीदें

मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होने वाला है. केंद्रीय बजट 23 जुलाई को 2024-25 पेश किया जाएगा. तैयारी पूरी कर ली गई है. बजट से संबंधित प्रिंटिंग शुरू हो गई हैं. इस बीच मंगलवार शाम पारंपरिक हलवा सेरेमनी हुई. इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ी लोहे की कड़ाही में रखे हलवे के साथ दिख रही हैं. वित्त मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा परोसा. 

नई सरकार की नई बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं. हर बार की तरह ही इस बार भी केंद्रीय बजट से आम और खास सभी को बड़ी उम्मीदें हैं. छोटे उद्योग करने वाले, किसानों और छात्रों को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. बढ़ती महंगाई का सामाधान निकलाना भी सरकार ने लिए जरुरी है.  

इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. ऐसा करने वाली वो देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी. इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे. यह बजट नई सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. बता दें कि फरवरी में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था. इस बार का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा.