महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल के अंदर दो बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनवाई होगी. कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि हमारे संज्ञान के बाद दूसरी बच्ची और उसके परिवार का बयान दर्ज किया गया. अब तक इसमें देर क्यों हुई.
इस बीच खबर आई है कि बदलापुर के स्कूल में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है. सबतों को मिटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज गायब कर दिया गया है. पिछले 15 दिनों का फुटेज गायब है. इस स्कूल में दो बच्चियों के यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया था. महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार को कहा कि बदलापुर स्कूल के 15 दिनों के सीसीटीवी फुटेज गायब हैं.
पुलिस जांच करेगी कि बदलापुर स्कूल का सीसीटीवी फुटेज कैसे गायब हो गया. बदलापुर स्कूल की यह घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है. मामला सामने आने के बाद प्रदर्शन हुआ था. सरकर ने इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने घटना पर रिपोर्ट मांगी थी. चूंकि अपराध वाशरूम के पास किया गया था, इसलिए हमने सीसीटीसी फुटेज मांगी थी.