menu-icon
India Daily

Sunita Kejriwal Press Conference: सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा अरविंद केजरीवाल का संदेश, बोलीं- लोहे के बने हैं केजरीवाल

 

Sunita Kejriwal Press Conference: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल का संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोहे के बने हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई को लेकर सुनीता केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी सभी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं.

सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है. उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है. मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ़्तारी मुझे अचंभित नहीं करती. हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है. भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं. हमें इन शक्तियों को हराना है. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा.

दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने शराब घोटाले के सरगना हैं और 2022 में गोवा चुनाव के लिए पैसे का लेन-देन किया.