Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो बयान जारी कर लोगों से समर्थन मांगा है. उन्होंने बताया कि आज से 'केजरीवाल को आशीर्वाद' नाम से एक अभियान शुरू किया जा रहा है. गुरुवार को शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कोर्ट के सामने बोला उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए. पिछले 30 साल से मैं उनके साथ हूं. देशभक्ति उनके रोम-रोम में बसी है. आपने अरविंद केजरीवाल को अपना भाई, अपना बेटा कहा है. क्या इस लड़ाई में आप अपने भाई, अपने बेटे का साथ नहीं देंगे?
उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर 8297324624 जारी करते हुए कहा कि आज से हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं जिसका नाम है 'केजरीवाल को आशीर्वाद'. इस व्हाट्सएप नंबर पर आप अपने अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं. आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा.