menu-icon
India Daily

विजय वर्मा की द कंधार हाईजैक ने कर लिया दिल 'हाईजैक'

भारतीय इतिहास के कालों दिनों को याद किया जाए तो निश्चित तौर पर उसमें कंधार हाईजैक की घटना को भी शामिल किया जाएगा. काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला यह विमान आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था.

auth-image
India Daily Live

भारतीय इतिहास में साल 1999 का कंधार हाईजैक की घटना को आज भी एक काले अध्याय के तौर पर देखा जाता है. जब सारी दुनिया पलकें बिछाए 21 वीं सदी के आने का इंतजार कर रही थी तभी क्रिसमस के एक दिन पहले 24 दिसंबर 1999 को लगभग 175 यात्रियों को लेकर काठमांडू से दिल्ली के लिए रवाना हुए प्लेन को हाईजैक कर लिया गया. इंडियन एरलाइंस के हवाई जहाज IC 814 को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया. कब्जे वाला यह प्लेन पहले अमृतसर फिर लाहौर और दुबई होते हुए कंधार लैंड हुआ. इसी घटनाक्रम पर आधारित वेब सीरिज IC 814: द कंधार हाईजैक ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी है.