menu-icon
India Daily

Video: मिठी नदी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के घर पर छापा

Dino Morea ED Raids: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को मुंबई और कोच्चि में 15 जगहों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई मिठी नदी की सफाई (Desilting) घोटाले से जुड़ी हुई है. ईडी ने इस दौरान बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के मुंबई स्थित घर पर भी छापा मारा. सिर्फ इतना ही नहीं, डिनो के भाई सेंटिनो मोरिया के घरों और कई ठेकेदारों और बिचौलियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई. यह पूरा मामला प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच के दायरे में है.

डिनो मोरिया से पहले भी पूछताछ हो चुकी है

कुछ दिन पहले ही डिनो मोरिया से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस मामले में पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक, डिनो मोरिया, उनके भाई सेंटिनो और मुख्य आरोपी केतन कदम के बीच कई फोन कॉल्स की जानकारी सामने आई है. अब इन कॉल्स की जांच की जा रही है कि आखिर इनका मकसद क्या था.