उत्तराखंड में बोले मनोज तिवारी, 'कोई दिल्ली में हो तो फोन कर देना, मुझे भी जिता देना भाई'

Manoj Tiwari Viral Video: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बड़े रोचक अंदाज में जनता को गीत सुना रहे हैं और उनसे वोट मांग रहे हैं.

auth-image
India Daily Live

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गायक और दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी इस बार फिर दिल्ली की उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच बुधवार को वह उत्तराखंड में प्रचार करने पहुंचे. यहां मनोज तिवारी ने बीजेपी के प्रत्याशियों के साथ-साथ अपने लिए भी वोट मांग लिया. उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से कहा कि अगर आपका कोई दिल्ली में रहता हो तो उसे फोन कर देना और मुझे भी चुनाव जिता देना.

मनोज तिवारी उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाली सीट पर बीजेपी की रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि चुनाव तो मैं भी लड़ रहा हूं और अपना चुनाव छोड़कर आया हूं इसलिए मेरे लिए ताली बजा दो. उन्होंने लोगों से कहा कि हम हिंदू का भी सम्मान करते हैं, मुसलमान का भी, सिख का भी और ईसाई का भी.

बता दें कि दिल्ली के 7 लोकसभा सांसदों में से सिर्फ मनोज तिवारी ही अपनी टिकट बचा पाए और बीजेपी ने बाकी के 6 सांसदों का टिकट काट दिया. मनोज तिवारी इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला छात्रनेता से राजनेता बने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से है.

India Daily