Amethi Public Opinion on Rahul Gandhi: अमेठी से राहुल या प्रियंका को सांसद चाहते हैं कांग्रेसी?
Amethi Public Opinions on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव अपने तीसरे चरण में पहुंच चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर अभी भी कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर संशय बना हुआ है. इस सीट पर जनता किसे अपने प्रत्याशी के रूप में देखना चाहती है इसी को लेकर इंडिया डेली लाइव की टीम जनता के बीच पहुंची और उनकी राय ली.
Amethi Public Opinion on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं. खासतौर से अमेठी की सीट को लेकर जिस पर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. राजनीतिक सीट की बात करें तो ये उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी है जहां पर कांग्रेस अभी तक राहुल गांधी और प्रियंका में से किसी एक नाम पर मुहर नहीं लगा सकी है.
राहुल गांधी की बात करें तो वो अमेठी की सीट से पिछली बार चुनाव हार गए थे तो वहीं पर प्रियंका गांधी ने अभी तक अपना राजनीतिक करियर ढंग से शुरू नहीं किया है. यही वजह है कि लगातार खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस उन्हें रायबरेली सीट से डेब्यू करा सकती है.
इस बीच इंडिया डेली लाइव की टीम अमेठी में लोगों के बीच पहुंची और वहां लोगों से उनकी राय जानी कि वो कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में राहुल और प्रियंका में से किसे देखना चाहते हैं.
