menu-icon
India Daily

उत्तर प्रदेश के इस गांव में नहीं मनाया जाता है रक्षाबंधन का त्योहार, राखी मनाओ तो हो जाता है अपशकुन

Surana Village: आज, 19 अगस्त 2024 को पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है लेकिन गाजियाबाद से लगभग 35 किलोमीटर दूर एक गांव है जहां रक्षाबंधन नहीं मनाया जा रहा है. इस गांव का नाम सुराणा गांव है. सालों से यहां रक्षाबंधन त्योहार नहीं मनाया जाता है. सुराणा में भाइयों को राखी बांधना अशुभ माना जाता है. जिन लोगों ने त्योहार को मनाने की कोशिश की तो अपशकुन हो गया.

auth-image
India Daily Live
 

Raksha Bandhan 2024: देश भर में आज यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन की बीच प्यार का प्रतीक माना जाता है. आज सभी बहनें और भाई सज-सवर के रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे. इस दिन सभी बहनें अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की मनोकामना करती हैं. बदलें में भाई अपने बहनों की सुरक्षा करने का वचन करते हैं. 

पूरा बाजार राखी से सजा हुआ है. लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लगभग 35 किलोमीटर दूर एक गांव है जहां रक्षाबंधन नहीं मनाया जा रहा है. इस गांव का नाम सुराणा गांव है. यहां रक्षाबंधन को लेकर कोई भी तैयारी नहीं हुई थी. यहां सालों से रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है. सुराणा गांव में भाइयों को राखी बांधना अशुभ माना जाता है. जिन लोगों ने इस त्योहार को मनाने की कोशिश की तो अपशकुन हो गया.