Devkinandan Maharaj Pravachan: देवकीनंदन ठाकुर महाराज की कथा और प्रवचन सुनने के लिए लाखों की भीड़ जुटती है. देवकीनंदन महाराज देशभर में एक बड़ा नाम है जो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. देवकीनंदन महाराज एक ऐसे धार्मिक गुरु हैं, जिनके मधुर भजन और प्रवचन सुन आत्मा को अंदर से शांति मिलती है. वह अपने प्रवचन द्वारा कई अच्छी सीख और जीवन की परेशानियों का हल बताते हैं.
इसी बीच देवकीनंदन ने अपने प्रवचन के दौरान मनुष्य के जीवन में क्या है भक्ति का महत्व को बताया है. वह कहते हैं कि कभी भी भक्त, संत और ब्राह्मण का अपराध नहीं करना चाहिए. वहीं, ब्राह्मणों को भी ब्राह्मण का अपराध नहीं करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि जब मानव जीवन मिला है तो प्रभु भक्ति में इसका उपयोग करना ही श्रेष्ठ साधन है. बिना भक्ति किए जैसे खाली हाथ आए हैं वैसे ही वापस चले जाते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!