Devkinandan Thakur Pravachan: जीवन में दरिद्रता या गरीबी के आने के कई कारण हो सकते हैं, जो व्यक्तिगत, आर्थिक, मानसिक और आध्यात्मिक कारणों से जुड़े होते हैं. सबसे पहले, फिजूलखर्ची और धन का सही प्रबंधन न कर पाना आर्थिक कठिनाइयों का प्रमुख कारण बनता है. आमदनी से अधिक खर्च करना या बचत न करना दरिद्रता को निमंत्रण देता है. इसके अलावा, मेहनत और ईमानदारी की कमी, आलस्य और नकारात्मक सोच व्यक्ति की प्रगति में बाधा डालते हैं. घर में लगातार झगड़े और अशांति भी धन और समृद्धि को प्रभावित करते हैं, क्योंकि सकारात्मक ऊर्जा का अभाव आर्थिक समस्याओं को बढ़ाता है.
ऐसे में कुछ उपायों की मदद से आप जीवन और घर से दरिद्रता से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए देवकीनंदन ठाकुर महाराज से जानते हैं कि किन उपायों की मदद से आप दरिद्रता दूर कर सकते हैं.