Adar Poonawalla: भारतीय अरबपति अदार पूनावाला ने लंदन में इस साल बिका सबसे महंगा घर खरीद लिया है. करीब 25,000 स्क्वेयर फीट में फैले मेफेयर मेंशन के लिए उन्होंने करीब 1,446 करोड़ रुपए चुकाए हैं. सूत्रों ने बताया कि पूनावाला लंदन में अपने परिवार और कंपनी के लिए एक ठिकाने के तौर पर इस घर का इस्तेमाल करेंगे. हालांकि उनकी स्थायी तौर पर लंदन में बसने की कोई योजना नहीं है.
2020 में 2,200 करोड़ में बिका था सबसे महंगा घर
1920 में बने इस आलीशान घर के साथ एक गेस्ट हाउस भी जुड़ा है जहां से मेफेयर के खुफिया बगीचों तक भी पहुंचा जा सकता है. लगभग 1,500 करोड़ की कीमत में बिका यह घर लंदन का दूसरा सबसे महंगा घर बन गया है. इससे पहले साल 2020 में 2-8a रटलैंड गेट नामक आलीशान घर करीब 2,200 करोड़ रुपए में बिका था. बताया जा रहा है कि पूनावाला ने यह घर पोलैंड की अरबपति डोमिनिका कुल्जिक से खरीदा है.
अदार पूनावाला के बारे में
अदार पूनावाला पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं. SII वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी की स्थापना उनके पिता साइरस पूनावाला ने 1966 में की थी.
अदार की गाइडेंस में SII ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान 70 देशों में वैक्सीन की 28 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन और वितरण किया था. भारत में अधिकतर लोगों को SII में बनी कोविशील्ड की खुराक लगी थी.