menu-icon
India Daily
share--v1

भूल से भी ना करें ये गलती नहीं तो खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट

UPI Payment : UPI पेमेंट का चलन बढ़ गया है. हैकर्स की निगाहें हमेशा आपके बैंक बैलेंस पर ही रहती है. आपकी एक छोटी सी गलती आपका अकाउंट खाली कर सकती है.

auth-image
Manish Pandey
भूल से भी ना करें ये गलती नहीं तो खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट

नई दिल्ली. UPI Payment : आजकल ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ गया है. लोगों के हाथों में मोबाइल और इंटरनेट आ जाने की वजह से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिला है. हम कुछ भी लेने जाते हैं तो कैश की जगह UPI के जरिए ही दुकानदार को पे करते हैं. लेकिन कभी - कभी यूपीआई के जरिए पेमेंट करते वक्त हमारी एक छोटी सी गलती हमारा बैंक बैलेंस खाली कर सकती है. इसीलिए जब भी यूपीआई के जरिए पेमेंट करें तो सावधानी जरूर बरतें.

अगर आपका नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है और आप यूपीआई यूज करते हैं तो आप किसी को भी पैसा भेज सकते हैं. लेकिन जिसको आप पैसा भेज रहे हैं वह भी यूपीआई यूज करता हो.

गूगल पे,  फोन पे, पेटीएम, भारत पे, एमाजॉन पे जैसे ऐप्स की मदद से आप मोबाइल नंबर के जरिए किसी को भी बड़े आसानी से एक क्लिक में पैसा भेज देते हैं.

UPI पेमेंट करते वक्त किन  बातों का ध्यान रखें

नंबर जरूर चेक कर लें

किसी के नंबर पर पेमेंट करते वक्त आप नंबर को रिचेक जरूर करें. क्योंकि, कभी-कभी होता है कि एक अंक के हेर-फेर के चलते किसी दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर हो सकते हैं. इसीलिए जब भी फोन नंबर के जरिए पेमेंट करें तो एक बार नंबर जरूर चेक कर ले.

यह भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड के जरिये विदेशों में खर्च को लेकर सोर्स पर नहीं होगी कर कटौती- केंद्र


किसी के साथ कभी भी पिन ना शेयर करें
सोशल मीडिया के जरिए हैकर्स फ्रॉड करने के लिए आपको पैसे देने का लालच देते हैं और फिर आपसे आपका यूपीआी पिन मांगते हैं. ध्यान रहे कि कभी भी पेमेंट रिसीव करने के लिए किसी प्रकार के पिन की आवश्यकता नहीं होती. अगर कभी कोई आपसे कहता है कि मैं आपको पैसा भेज रहा हूं अपना पिन बताइए तो भूलकर भी उसके साथ पिन न शेयर करें नहीं तो चंद सेकेंड में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

क्लोन ऐप से बचें
मार्केट में ऐसे कई सारी ऐप जो बाहर से देखने में तो पेमेंट ऐप लगते हैं लेकिन वो आपका डाटा और आपका बैंक बैलेंस खाली करने के लिए बनाए जाते हैं. आपको फेक QR कोड दिखाकर पेमेंट के लिए बोला जाता है और आप पेमेंट कर देते हैं. इसके बाद आपकी बैंक डिटेल और यूपीआई की जानकारी उनके पास चली जाती है. और फिर वो इसका इस्तेमाल करके आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.

यह भी पढ़ें- काम की बात : QR कोड के जरिए एक फोन से दूसरे फोन में इस तरह से ट्रांसफर करें अपनी WhatsApp चैट
 

मोबाइल डाटा का यूज करें
कोशिश करें कि हमेशा अपने मोबाइल डाटा का यूज करके यूपीआई पेमेंट करें. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें. ऐसा करने से आपका डाटा लीक हो सकता है. और हैकर्स आपका अकाउंट तो खाली कर ही सकते हैं साथ ही साथ वो आपको किसी केस में आपकी जानकारी इस्तेमाल करके फंसा भी सकते हैं.

अनजान लिंक पर क्लिक ना करें
अगर आपको कोई टेक्स मैसेज या फिर सोशल मीडिया पर पेमेंट से संबंधित कोई लिंक भेजता है और उस पर क्लिक करने के लिए कहता है तो ऐसा भूलकर भी ना करें. ऐसा करना आपका भारी पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा है ये छोटा सा फोन, कॉल करने के लिए नहीं पड़ती नेटवर्क की जरूरत