आज सोना-चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है.भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 6,719 रूपये है. वहीं बीते दिन 6720 था.अब बात 24 कैरेट 10 ग्राम की सोने की बात करें तो इसकी शुद्धता ग्राहकों को ज्यादा अट्रैक्ट करती है. उस सोने की कीमत 7329 रूपये प्रति 10 ग्राम है, जो बीते दिन 7330 रूपये था. यानी इसमें भी कम ही सही नहीं लेकिन राहत मिली है.मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में इजाफा हो सकता है.
आज उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में सोने की कीमत की बात करें तो जैसे लखनऊ में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 73,010 है. तो गाजियाबाद में भी यही स्थिति है.
दरअसल ISO(Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता को जानने के लिए हॉलमार्क दिया जाता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999,23 कैरेट पर 958,22 कैरेट पर 916,21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा रहता है. ज्यादातर सोना 24 कैरेट में बिकता है. हालांकि कैरेट में एक खासियत होती है कि जितने ज्यादा कैरेट का सोना होगा उतना ही शुद्ध कहलाता है. वहीं हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह AZ4524 का होता है. इससे आप सोने का कैरेट और शुद्धता दोनों पहचान सकते हैं.
बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, इस साल अब तक सोने के दाम 7,928 रूपये बढ़ चुका है.1 जनवरी को सोना 63,352 रूपये था, लेकिन अब 71,280 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं 1 किलो चांदी के दाम की बात करें तो वो 73,395 रूपये से बढ़कर 81,038 रूपये पहुंच गया हैं. ऐसे में आने वाले दिनों त्योहारों के सीजन में इसकी बढ़ती कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं. इसलिए एक बात का खास ध्यान रखें कि सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI और डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करना सबसे सही माना जाता है.