menu-icon
India Daily
share--v1

UP News: दीपावली से पहले योगी सरकार ने जनता को दिया तोहफा, सस्ता हुआ बस का किराया, प्राइमरी शिक्षकों को बड़ी सौगात

UP News: सूबे की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सरकारी बसों के किराए में 10 फीसदी की कमी की गई है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
UP News: दीपावली से पहले योगी सरकार ने जनता को दिया तोहफा, सस्ता हुआ बस का किराया, प्राइमरी शिक्षकों को बड़ी सौगात

UP News: कल से नवंबर महीने की शुरुआत हो रही है. आज अक्टूबर का आखिरी दिन है. नवंबर त्योहारों का महीना है. धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे त्योहार से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है. तत्काल रूप से राजधानी एक्सप्रेस बसों के किराए को 10 फीसदी कम कर दिया गया है. इसके साथ ही सरकार प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का प्रमोशन भी करने जा रही है. 

 

लखनऊ से दिल्ली तक इतना लगेगा किराया
 

अगर आप लखनऊ से राजधानी दिल्ली की यात्रा करते हैं तो अब आपको 739 रुपए देनें होंगे. इससे पहले यह किराया 623 रुपए था. वहीं अगर आप लखनऊ से आजमगढ़ जाते हैं तो आपको 467 रपए देना होगा. इससे पहले यह किराया 513 रुपए था. वहीं, अगर आप राजधानी लखनऊ से गोरखपुर जाते हैं तो आपको 460 देना पड़ेगा. इससे पहले यह किराया 506 रुपए था. योगी सरकार त्योहारी सीजन में इसी तरह की छूट नागरिकों को देती रहती है. इसी तरह से रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बस में यात्रा करना मुफ्त था.

 

मुफ्त में दिया जाएगा LPG सिलेंडर
 

बसों का किराया सस्ता करने से पहले योगी सरकार ने दीपावली के मौके पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक गैस सिलेंडर फ्री देने का भी ऐलान किया था.  यूपी कैबिनेट ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क LPG गैस सिलेंडर देने का प्रस्ताव भी पारित किया है.
 

प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का होगा प्रमोशन


इसके साथ ही सरकार दीपावली के शुभ अवसर पर परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को भी तोहफा देने जा रही है. सरकार शिक्षकों का प्रमोशन करने जा रही है. इसके लिए मसौदा भी तैयार कर लिया गया है. 

यह भी पढ़ें- अखिलेश और आजम के विरोधियों को मंत्रीमंडल में जगह देगी योगी सरकार? इन नेताओं को मंत्री बनाने की चर्चा तेज