menu-icon
India Daily
share--v1

Train Late Due To Fog: कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें लेट, यहां देखे पूरी लिस्ट

Train Late Due To Fog: कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिसेक चलते ट्रेने के पहियों पर लगाम लगी है. कोहरे की वजह से उड़ानों पर भी प्रभाव पड़ा है. आज

auth-image
Gyanendra Tiwari
Train Late due to Fog

हाइलाइट्स

  • ठंड की चपेट में उत्तर भारत
  • दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें हैं लेट

Train Late Due To Fog: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर जारी है. ठंड के साथ उत्तर भारत में कोहरा भी पड़ रहा है. कोहरे के चलते अलग-अलग राज्यों से राजधानी दिल्ली को आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिसके चलते ट्रेनों के पहियों पर लगाम लगी है. कोहरे की वजह से हवाई उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं. 
 

दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें हैं लेट

 

आज यानी 11 जनवरी को दिल्ली आने वाली राजधानी समेत 24 ट्रेनें 1 घंटे की देरी से लेकर 6 घंटे की देरी से चल रही हैं. लेट चल रही ट्रेनों की लिस्ट नीचे दी गई है.

  • 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • 22691 बेंगलुरु-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • 12437 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन
  • 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली डुरान्ट
  • 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस
  • 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्स
  • 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
  • 12427 रीवा-आनंद विहार एक्स
  • 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12225 आजमगढ़- दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
  • 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12919 अम्बेडक रनगर-कटरा एक्सप्रेस
  • 14207 मां बेल्ही देवी धाम, प्रतापगढ़-दिल्ली जं.
  • 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी
  • 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 15658 कामाख्या- दिल्ली जं. ब्रह्मपुत्र मेल
  • 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस
  • 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
  • 20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस

 

 पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते सर्द हवाएं चल रही हैं, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा समेत पूरा उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी है. कई राज्यों में धूप न निकलने की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब व हरियाणा ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित है.