नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में सर्दी के साथ हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. घना कोहरा कड़ाके की ठंड और बेहद खराब हवा के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इसका सीधा असर ट्रेन संचालन पर पड़ा है. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भारतिय रेलवे ने कई अहम ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया है. सुबह और देर रात के समय हालात सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.
मौसम की मार के चलते रेलवे और IRCTC ने एहतियातन 20 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके अलावा करीब 28 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चलाई जा रही हैं. कोहरे की वजह से सिग्नल देखने में परेशानी हो रही है जिससे ट्रेनों की रफ्तार कम रखनी पड़ रही है. ऐसे में यात्रियों से अपील की गई है कि स्टेशन जाने से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें.
घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी का असर खास तौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है. रोजाना अपडाउन करने वाले यात्रियों के साथ साथ शादी समारोह या पारिवारिक कारणों से यात्रा करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबलपुर अंबिकापुर रीवा चिरमिरी जम्मू तवी दिल्ली दुरंतो अमृतसर नंगल बांध और योग नगरी ऋषिकेश जम्मू तवी जैसी ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की प्लानिंग पूरी तरह बिगड़ गई है.
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार सीवियर प्लस कैटेगरी में बना हुआ है. खराब हवा और कोहरे के मेल ने हालात और गंभीर कर दिए हैं. विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण ड्राइवरों को ट्रेनों की गति सीमित रखनी पड़ रही है. यही वजह है कि रेलवे कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और जरूरत पड़ने पर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह सफर पर निकलने से पहले ऑनलाइन ट्रेन स्टेटस जरूर जांचें. मौसम साफ होने तक यह स्थिति कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. ऐसे में जल्दबाजी से बचें और वैकल्पिक यात्रा विकल्पों पर भी विचार करें. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया यह फैसला फिलहाल जरूरी माना जा रहा है.