नई दिल्ली: शेयर बाजार के बारे में अगर आप अच्छी जानकारी रखते हैं तो ये आपके लिए कमाई का एक बेहतर जरिया साबित हो सकता है. स्टॉक मार्केट में कई सारे ऐसे शेयर उपलब्ध हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार पैसा कमाकर दिया है. इन शेयर में कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.आज हम आपको ऐसे ही शेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
Trident Ltd के निवेशकों की 'चांदी'
Trident Ltd कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दिया है. वाह भी एक दौर था जब इस कंपनी की शेयर की कीमत महज एक रुपए से भी कम थी. लेकिन अब इस कंपनी के शेयर में एक जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. आपको बता दें, मौजूदा समय में इस कंपनी की एक शेयर की कीमत 30 रुपए से ऊपर है. और यही वजह है इस कंपनी में निवेशकों को अच्छी रिटर्न मिली है.
ये भी पढ़ें: गलत खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं पैसा तो तुरंत करें ये काम, इस तरह मिलेगा वापस!
50 पैसे थी शेयर की कीमत
6 जून 2001 को इस कंपनी की शेयर की वैल्यू महज 50 पैसे थी. और 21 साल के बाद जनवरी 2022 में ऐसा पहली बार हुआ जब इस कंपनी की शेयर में जबरदस्त उछाल हुआ था. जनवरी 2022 में पहली बार इस शेयर की कीमत 64 रुपये के पार पहुंच गई और शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई भी 64 रुपये के पार लगाया. हालांकि इसके बाद से इसके शेयर में गिरावट दर्ज की गई थी.
निवेशकों का पैसा कई गुना किया
मौजूदा समय में एनएसई पर Trident की एक शेयर की वैल्यू करीब 33 रुपए है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 50 पैसे के हिसाब से Trident के शेयर में अगर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 2 लाख शेयर मिलते. और आज उस 2 लाख शेयर की कीमत 67.4 लाख रुपए होती.
ये भी पढ़ें: Fake Bill बनाने वालों पर कसेगा शिकंजा! GSTN को PMLA के तहत लाने की तैयारी