Tatkal Ticket Booking 2025: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है. 1 जुलाई 2025 से, तत्काल योजना के तहत टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड होगा. इसके अलावा 15 जुलाई से टिकट बुकिंग के दौरान आधार से जुड़ा OTP डालना अनिवार्य होगा. यह कदम यात्रियों को अधिक सुविधा देने और दलालों पर लगाम कसने के उद्देश्य से उठाया गया है.
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को जारी आदेश में साफ किया है कि 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर तत्काल योजना के तहत टिकट बुक करने के लिए यूजर का अकाउंट आधार से लिंक और वेरिफाई होना चाहिए. यानी अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.
रेलवे ने एक और बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के समय आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP भी दर्ज करना अनिवार्य होगा. यह सुनिश्चित करेगा कि टिकट उसी व्यक्ति द्वारा बुक किया जा रहा है जिसका अकाउंट है.
रेलवे ने टिकट एजेंटों पर भी शिकंजा कसा है. अब एजेंट तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के बाद पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे. एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग का समय सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक है, जबकि नॉन-एसी के लिए यह समय सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक है. यह कदम आम यात्रियों को प्राथमिकता देने और दलालों की सक्रियता पर रोक लगाने के लिए है.
रेलवे मंत्रालय ने CRIS और IRCTC को सिस्टम में बदलाव करने और इसे अपडेट करने का निर्देश दिया है. IRCTC यह नियम सभी रेलवे डिवीजनों तक पहुंचाएगा और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा.